Thursday 15 September 2022

XXX-2 वेब सीरीज को लेकर विवाद के कारण एकता कपूर को कानूनी नोटिस भेजा

No comments

XXX-2 वेब सीरीज को लेकर विवाद के कारण एकता कपूर को कानूनी नोटिस भेजा
 

फिल्ममेकर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म XXX-2 वेब सीरीज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ अब ‘स्वाभिमान ‘ संस्था ने दक्षिण दिल्ली के बदरपुर थाने में इसके खिलाफ शिकायत की है। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूडी ने गुरुवार को अपनी शिकायत में आल्ट बालाजी और एकता कपूर पर आरोप लगाया कि उन्होंने वेब सीरीज XXX-2 के माध्यम से भारतीय सेना की छवि को खराब करने की कोशिश की है। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं इससे पहले हिंदुस्तानी भाऊ ने ‘XXX-2’के खिलाफ अपना एक और बड़ा कदम उठाते हुए, एकता कपूर को एक लीगल नोटिस भेजा है। बिग बॉस फेम भाऊ के इस लीगल नोटिस की वजह से एकता कपूर को तकरीबन सौ करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस मामले पर एक वेब पोर्टेल से बात करते हुए, हिंदुस्तानी भाऊ के वकील ने कहा, ‘हमने सेना का अपमान करने के कारण एकता कपूर को कानूनी नोटिस भेजा है।’

No comments :

Post a Comment

Featured